पटना:राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. आशुतोष कुमार ने आज पटना के निजी होटल में प्रेस वार्ता कर प्रथम चरण के उम्मीदवारों की घोषणा की. बता दें कि राष्ट्रीय जन-जन पार्टी बिहार विधानसभा के 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रही है. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार का कहना है कि इस बार हमारी सरकार बनेगी.
राष्ट्रीय जन-जन पार्टी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की पहली सूचि में निम्नलिखित नाम अंकित हैं :
1. अतरी(233) से बीलेन्द्र मार
2. सूर्यगढ़ा (167) से पणू निह योगी
3. शाहपुर (198) से हरेन्द्र सिंह उर्फ बुजा सिंह
4. तारापुर (164) से शुभात कुमार
5. शेखपुरा (189) से दिलीप कुमार
6. नवीनगर (221) से धीरजन मार तिवारी
7. गया शहर (230) से मनोज कुमार त्रिपाठी
8. बक्सर (200) से बीगर मार चौबे
9. संदेश (192) से संतोष कुमार सिंह उर्फ रिभू सिंह