रांची/पटना: एम्स पटना की एक महिला ऑफिसर ने रांची के बरियातू निवासी संजीव प्रसाद पर अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर रांची के चुटिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
क्या है एफआईआर में
दर्ज एफआईआर में बताया है कि पति से तलाक के बाद संजीव ने उसके साथ नजदीकी बढ़ाई और भरोसा जितने के बाद एक दिन उसके बच्चे को कब्जे में लेकर दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद संजीव ने जबरन उसका एटीएम भी छीन लिया और हमेशा उसकी सैलरी भी निकाल लेता है. इसके अलावा मोबाइल भी लूट लिया है. इधर, बीते 24 सितंबर को पटना से महिला ऑफिसर और उसके बच्चे को अपहरण कर रांची ले आया. रांची में चुटिया इलाके स्थित होटल ब्लू शिवालिक स्थित कमरा नंबर 303 में रखा.
आरोपी बना रहा था शादी का दबाव
पीड़ित के अनुसार, अब वह जबरन शादी का दबाव दे रहा है, दबाव के लिए बच्चे को हर बार ढाल बना लेता. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि दुष्कर्म का विरोध करने पर आरोपी उसे और बच्चे को जान से मारने की धमकी देता है. इधर, एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संजीव को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी संजीव एक टेलीकॉम कंपनी में काम करता है.
पुलिस में शिकायत की तो बोला-शादीशुदा हैं
पीड़ित ने बताया कि एक बार हिम्मत कर उसने पुलिस से शिकायत भी की थी. लेकिन आरोपी ने पुलिस के सामने जाकर कह दिया कि दोनों शादीशुदा हैं. इस वजह से पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. जबकि पीड़ित का कहना है कि उसने संजीव से शादी नहीं की है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कोर्ट मैरिज करने के इरादे से आरोपी अपहरण कर रांची लाया है, लेकिन वह किसी भी हाल में उससे शादी नहीं करना चाहती है.