बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़: पौधारोपण कर बिहार को हरित प्रदेश बनाने का लिया गया संकल्प - रणवीर सिंह ने किया जनसंपर्क अभियान

बाढ़ में रणवीर सिंह पंकज ने वृक्षारोपण कर जनसंपर्क अभियान शुरू किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों में फलदार पौधा का वितरण भी किया. साथ ही लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया.

patna
रणवीर सिंह पंकज ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान

By

Published : Aug 16, 2020, 4:21 PM IST

पटना(बाढ़):बिहारी बीघा के पूर्व मुखिया रणवीर सिंह पंकज ने रविवार से वृक्षारोपण कर जनसंपर्क अभियान शुरू किया. पंचायत में श्रेष्ठ विकास कार्यों को लेकर कई सम्मान से सम्मानित हो चुके रणवीर सिंह ने बाढ़ विधानसभा के धनावा गांव में लोगों के बीच जनसंपर्क किया.

फलदार पौधा का वितरण
इस मौके पर रणवीर सिंह पंकज ने सबसे पहले गांव में वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की. जबकि सैकड़ों ग्रामीणों में फलदार पौधा का वितरण किया गया. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपना है कि बिहार को हरित प्रदेश बनाना है. हर कार्यकर्ता का यह लक्ष्य होना चाहिए कि अपने नेता की मुहिम का हिस्सा बनें.

वृक्षारोपण करते रणवीर सिंह पंकज

क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्यक्रम
इस अभियान के तहत क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. हमारा लक्ष्य है कि बाढ़ विधानसभा के चुनाव में कम से कम 5000 वृक्ष लगाया जाए. अगले 3-4 साल में यह लक्ष्य चरणबद्ध तरीके से पूरा कर लिया जाएगा.

मास्क और सेनेटाइजर का वितरण
रणवीर सिंह पंकज ने गांव में घूम-घूम कर लोगों से सीधा जनसंवाद किया. वहीं कोरोना महामारी को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना से बचने के तरीके बताए. साथ ही लोगों के बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया. इस मौके पर दर्जनों समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details