नई दिल्ली/पटनाः नई दिल्ली में 2012 में हुए निर्भया सामूहिक दुष्कर्म कांड में आज करीब 8 साल के बाद इंसाफ हुआ है. निर्भया के चारों गुनहगारों को दिल्ली के तिहाड़ जेल में आज फांसी दे दी गई है. निर्भया के चारों दोषियों विनय, अक्षय, मुकेश और पवन गुप्ता को एक साथ फांसी के फंदे पर लटकाया गया. पूरे मामले पर बिहार कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीता रंजन ने प्रतिक्रिया दी है.
निर्भया सामूहिक दुष्कर्म कांड
रंजीता रंजन ने कहा कि जिनको फांसी हुई है, वो जघन्य अपराधी थे. ये फांसी जो आज दी गई है. ये सभी गुनहगारों के लिए एक संदेश है. इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले अब अपराधी कई बार सोचेंगे. इस मामले में 8 साल के बाद इंसाफ हुआ है. वैसे इस तरह के मामले लंबे समय तक खींचे चले आते हैं और अपराधी बचते रहते हैं. इसलिए चाहती हूं कि कानून में कुछ बदलाव हो. ताकि इस तरह की घटना के अपराधियों को तुरंत सजा मिल सके.