पटनाः बिहार के पटना में रणजी ट्रॉफीके एलीट ग्रुप का मैच शुक्रवार से शुरू हुआ. पहले दिन बिहार और मुंबई के बीच मुकाबला में बिहार की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने शाम पांच बजे तक 67 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए. मुंबई टीम के प्लेइंग इलेवन में अजिंक्य रहाणे शामिल नहीं हैं.
सर्वाधिक 65 रन भूपेन लालवानी ने बनाएः मुंबई की ओर से सर्वाधिक 65 रन भूपेन लालवानी ने बनाए, भूपेन को सकीबुल गनी ने कैच आउट कराया. मुंबई के तीन प्लेयर दहाई अंकों में रन नहीं बना सके, जबकि एक खिलाड़ी बिना रन बनाए आउट हो गया. सुवेद पारकर ने 50 रन दिए. उनके आउट होने के बाद मुंबई की टीम सिमटती नजर आई, लेकिन शिवम दुबे और तनुष कोटियन ने खेल को संभाला. तनुष ने 50 और शिवम ने 41 रन बनाए.
बिहार टीम के सामने मुंबई के चार खिलाड़ी पस्तःबिहार की टीम ने मुंबई के चार खिलाड़ियों को दहाईं का अंक भी छूने नहीं दिया, जिससे मुंबई की टीम लड़खड़ाती नजर आई. वीर प्रताप सिंह ने चार विकेट लिए. हिमांशु सिंह और सकीबुल गनी ने 2-2 विकेट लिए. कप्तान आशुतोष अमन का प्रदर्शन खास नहीं रहा. उन्होंने 10 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिए. बिहार की ओर से नवाज ने तीन मेडन ओवर किए. जबकि आशुतोष ने दो मेडन ओवर किए.
क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साहःवहीं, बिहार-मुंबई के बीच चल रहे मुकाबले को लेकर बिहार के क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है जो अपनी आंखों से रणजी क्रिकेट देखेंगे. हालांकि स्टेडियम की व्यवस्था देख दर्शकों में काफी नाराजगी भी है. स्टेडियम में फ्री एंट्री के साथ नो रिस्क का भी बोर्ड लगा दिया गया है. साफ अलर्ट किया गया है कि गैलरी में प्रवेश निषेध है. यदि आप मैच देखने आते हैं तो किसी प्रकार की अनहोनी होती है तो उसकी जवाबदेही बीसीए की नहीं होगी.
लगा खतरे का साइन बोर्डः रणजी ट्रॉफी मैच का देखने आए आर्मी के जवान मुकेश कुमार दीर्घा में पहुंचे तो देखकर आश्चर्यचकित किया. कहा कि मैं देश के कई राज्यों में ट्रेवल कर चुका हूं और मैच देख चुका हूं. यहां पर जो व्यवस्था है, यह काफी दयनीय है. लोगों को बैठने की जगह नहीं है. बैठने की जगह पर कचरे का अंबार लगा हुआ है. कूड़ा कचरा में तब्दील हो गया है. इसके साथ साइन बोर्ड लगा दिया गया कि यह डेंजर जोन है.