पटनाःराजधानी पटना का मोइनुल हक स्टेडियम एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के बीच मुकाबले का साक्षी बनेगा. आपको याद होगा कि इसी ग्राउंड पर आखिरी बार 1996 में केन्या और जिम्बाब्वे के बीच एक दिवसीय वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था. इसके बाद आज ये बड़ा क्रिकेट मेच शुरू होने जा रहा है. बिहार-झारखंड के विभाजन के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में खेलने के लिए बिहार क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला आज मुंबई के साथ होगा.
मैच के लिए सजाया गया स्टेडियम: रणजी ट्रॉफी मुकाबले को लेकर स्टेडियम को काफी सजाया गया है. लोगों को बैठने के लिए तमाम व्यवस्था की गई हैं. सबसे खास बात ये है कि मोइनुल हक स्टेडियम में बीसीसीआई के अधिकारियों की देख-रेख में पूरी तैयारी की गईं है. करीब दो दशक के बाद एक बार फिर से बिहार के मोइनुल हक स्टेडियम में चौकों-छक्कों की बारिश होगी. इस मैच में मुंबई, केरल, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसी बड़ी टीमों का मुकाबला बिहार की टीम से होगा.
बिहार के क्रिकेटों की जगी उम्मीदः इससे बिहार क्रिकेट का भविष्य और रौशन होगा. बेहतर क्रिकेट की तलाश में बिहार के युवाओं की कुछ उम्मीदें जगीं है. खुशी की बात ये है कि बिहार को रणजी के एलीट ग्रुप में जगह मिली है. इंटरनेशनल खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की मुंबई टीम बिहार में खेलने के लिए पहुंची है. इस मुकाबले के लिए चुनी गई बिहार टीम में पटना जिले का दबदबा है.
इन जिलों के खिलाड़ी हैं टीम में शामिलः 15 सदस्यीय बिहार टीम में सात खिलाड़ी पटना जिले के रहने वाले हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर, गया, मोतीहारी, औरंगाबाद, समस्तीपुर, गोपालगंज, सीतामढ़ी, नालंदा, के भी खिलाड़ी शामिल हैं. आशुतोष अमन टीम के कप्तान हैं. पटना के रहने वाले 30 साल के बाबुल पवन कुमार बेहतर बल्लेबाज हैं. फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी 20 में 93 मेच खेलकर 3725 रन बना चुके हैं. इस दौरान 8 शतक और 16 अर्धशतक भी लगाया है. एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं.