पटना:बिहार को साल 2018 में रणजी ट्राफी समेत सभी फॉर्मेट में खेलने की मान्यता मिली. जिसके बाद से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (Bihar Cricket Association) दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहा है. इसके पीछे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत भी बड़ी वजह है. खिलाड़ियों के मेहनत का ही नतीजा है कि अब बिहार भी रणजी ट्रॉफी में प्लेट ग्रुप से निकल कर एलीट ग्रुप में पहुंच गया है. अब बिहार भी महाराष्ट्र, विदर्भ, यूपी जैसे एलिट ग्रुप वाले राज्यों के साथ रणजी ट्रॉफी के मैच खेलते हुए नजर आएगा.
यह भी पढ़ें:पटना में आज से रणजी ट्रॉफी का 'रण': बिहार को घर में चुनौती देगा अरुणाचल
मणिपुर और बिहार के बीच फाइनल मैच: दरअसल, हाल ही में चल रहे प्लेट ग्रुप के रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बिहार की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. फाइनल मुकाबला बिहार और मणिपुर के बीच आगामी 25 जनवरी से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जाएगा. बिहार क्रिकेट के इस उपलब्धि पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सोमवार को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में प्रेस वार्ता आयोजित की गई. इस दौरान बिहार और मणिपुर के खिलाड़ी मैदान में फाइनल मैच की प्रेक्टिस करते हुए नजर आए.
एलिट ग्रुप में शामिल होना बड़ी उपलब्धि:प्रेस वार्ता में मौजूद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के इकाई जिला क्रिकेट एसोसिएशन पूर्वी चंपारण के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि बिहार के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि बिहार क्रिकेट टीम अब एलिट ग्रुप में पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि प्लेट ग्रुप के रणजी ट्रॉफी मुकाबले में फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीम बिहार और मणिपुर की टीम एलीट ग्रुप में पहुंच गई है. बिहार में उपलब्ध कम संसाधन की बदौलत टीम ने इस मुकाम को हासिल किया है. ऐसे में बीसीए का दायित्व बनता है कि टीम को मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों को इससे बेहतर संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराए.
फरवरी से जिले भर में होगा घरेलू मैच:उन्होंने बताया कि बीसीए जिला क्रिकेट एसोसिएशन को भी मजबूत कर रहा है. जो आरोप लगते थे कि घेरलू क्रिकेट को बढ़ावा नहीं दे रहा है. ऐसे में आगामी फरवरी महीने से घरेलू सीजन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रत्येक जिले में क्रिकेट मुकाबला होगा. क्रिकेट मैच में मिनट दर मिनट, बॉल बाय बॉल वेबसाइट पर स्कोर अपडेट किया जाएगा, ताकि बिहार के सभी लोग जो क्रिकेट में दिलचस्पी रखते हैं, वह यह देख सके कि कौन सा खिलाड़ी परफॉर्मेंस कर रहा है.
बिहार आएगा सिलेक्शन कमेटी का सदस्य:बीसीए के सीईओ मनीष राज ने कहा कि बीसीसीआई से उन्हें मेल आया है. जिसमें जानकारी दी गई है कि 25 जनवरी से बिहार और मणिपुर के बीच होने जा रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भारतीय टीम के सीनियर सिलेक्शन कमिटी के एक सदस्य को बिहार भेज रही है. भारतीय टीम के सीनियर सिलेक्शन कमेटी के एक सदस्य पटना में पूरे मैच के दौरान मौजूद रहेंगे और इस दौरान वह खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखेंगे. यदि उन्हें किसी खिलाड़ी में पोटेंशियल नजर आता है तो उसे और आगे बेहतर मंच बीसीसीआई की ओर से दिया जाएगा.