पटनाः राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और पुडुचेरी के बीच चार दिवसीय रणजी मैच का शुभारंभ हुआ. बीसीसीआई के जरिए आयोजित रणजी ट्रॉफी मैच के लिए बीसीए ने पूरी तैयारी की है. मैच का उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने गुब्बारा उड़ाकर किया.
मंत्री ने दी सभी को शुभकामना
उद्घाटन के बाद कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका परिचय लिया और बेहतर खेलने की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहे.
बीसीसीआई ने प्रतिनियुक्त किए अधिकारी
मैच के सफल संचालन के लिए बीसीसीआई के जरिए मैच रेफरी विष्णु वर्धन, अम्पायर बी के रवि और अक्षय टोटरे , ऑनलाइन स्कोरर अनंदमोय एच मैनुअल स्कोरर अंशु किरण (बिहार), विडियो एनालिस्ट सीनीयर तापस कुमार नायक , जूनियर विडियो एनालिस्ट रवि शेखर (बिहार) को प्रतिनियुक्त किया गया है.
बीसीए ने भी दी इनको जिम्मेदारी
जबकि बीसीए के जरिए एसीएलयू नवीन कुमार जमुआर, मैच कन्वेनर एलपी वर्मा , फोर्थ अम्पायर आशीष कुमार सिन्हा , लाइजनिंग ऑफिसर राजू राय, बिहार टीम के लिए स्थानीय मैनेजर डीके पाल, पांडिचेरी टीम के स्थानीय मैनेजर रंजीत बादल साह को बनाया गया है.