बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के टैक्स में की जाए कटौती, तभी बढ़ती कीमतों पर पाया जा सकेगा काबू- रंजीत रंजन - कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीता रंजन

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत रंजन ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. आम जनता परेशान है लेकिन केंद्र सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं है.

Ranjeet Ranjan on petrol price
Ranjeet Ranjan on petrol price

By

Published : Feb 23, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 5:23 PM IST

नयी दिल्ली/पटना:पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत रंजन ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार, जनता को राहत देने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है. सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है और पहुंचा भी रही है.

देखिये कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत रंजन का बयान

यह भी पढ़ें- नूतन सिंह के BJP में शामिल होने पर बोले संजय पासवान- अवसरवादी के जाने से नहीं पड़ता फर्क

'पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पर केंद्र सरकार 32 रुपया ले रही है. पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बिहार सरकार 20 रुपया ले रही है. मतलब 52% टैक्स पेट्रोल पर लिया जा रहा है. केंद्र एवं राज्य सरकार से मेरी मांग है कि पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में कटौती की जाए. इससे बढ़ती कीमतों पर काबू पाया जा सकता है.'-रंजीत रंजन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

एलपीजी गैस के दाम 50 रुपया बढ़ गए हैं. आम आदमी त्राहि-त्राहि कर रहा है. सरकार नींद से सोई हुई है. केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों का करीब 9 लाख करोड़ का एनपीए माफ किया और आरबीआई का खजाना खाली हो गया. केंद्र सरकार को आम आदमी पर ध्यान देना चाहिए.- रंजीत रंजन,राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

'बीजेपी के सभी मंत्री चुप्पी साधे हुए हैं'
रंजीत रंजन नेकहा कि 2004 से 2014 तक केंद्र में यूपीए की सरकार थी. यूपीए सरकार के शासनकाल में पेट्रोल 50-60 रुपये लीटर हुआ करता था. 62 रुपये दाम हो गए थे तो भाजपा के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया था. स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर लेकर दिल्ली में धरने पर बैठ गईं थीं. बीजेपी के कुछ नेताओं ने बाल मुड़वाने की धमकी दी थी. आज पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन बीजेपी के जितने भी केंद्रीय मंत्री हैं सब चुप्पी साधे हुए हैं.

कीमतों में इजाफा
बता दें इस महीने हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा होता जा रहा है. डीजल और पेट्रोल के रेट फिर से बढ़े हैं. दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 91 रुपये पर चला गया है. डीजल में भी 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई है. कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार चल रहा है.

Last Updated : Feb 23, 2021, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details