पटनाः बिहार में दशहरा के बाद से ही दिवाली के साथ-साथ छठ की तैयारी भी शुरू हो जाती है. इस दौरान भोजपुरी छठ गीतों की बहार आ जाती है. भोजपुरी में कई स्पेशल छठ गीत (Chhath geet 2022) रिलीज होते हैं, जो लोगों को काफी पसंद भी आते हैं. बिना छठ गीत के छठ पर्व सूनी-सूनी सा लगती है.भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जीका भी एक छठ गीत (Rani Chatterjee Chhath Video) हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे गायिका अनुराधा पौडवाल ने गाया है. इस गाने को लेकर रानी काफी एक्साइटेड हैं, जो इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए उनके एक वीडियो में दिख रहा है. इस वीडियो में उन्होंने अपने फैंस को छठ पूजा की शुभकामनाएं भी दी हैं.
ये भी पढे़ंःभोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने बिखेरे जलवे, ठुमके पर बेहाल हुए दर्शक
इंस्टा पर रानी ने शेयर की वीडियोःआस्था के इस महापर्व में भोजपुरी छठ गीत धड़ल्ले से रिलीज हो रहे हैं. हर रोज कोई न कोई भोजपुरी छठ गीत रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहा है. ऐसे में इस कड़ी में अब भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी का नाम भी जुड़ गया है. रानी चटर्जी ने अपने इंस्टा पर वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही उन्होंने अपने नए गाने को लेकर एक्साइटमेंट भी दिखाई.
पीली साड़ी में सजी धजी हैं रानी चटर्जीःवायरल हो रहे वीडियो में रानी चटर्जी एक सुहागन की तरह सजी-धजी, पीली साड़ी पहने, मांग से नाक तक लंबा सिंदूर लगाए, हाथ में पूजा की सामग्री लिए छठ गीत गाती हुई नजर आ रही हैं. रानी चटर्जी ने छठ गीत के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- छठ पूजा पर इस छठ गीत पर रील बनाकर मुझे टैग करें. रानी चटर्जी के इस वीडियो को अब तक 3000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक किया है. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल रहा है.
15 अक्टूबर को हुआ था रिलीजः रानी चटर्जी के इस छठ गीत का टाइटल 'भईल अरघिया के बेर' रखा है. इस गीत को अनुराधा पौडवाल ने गाया है. बता दें कि इस गाने को 15 अक्टूबर को जेम ट्यून्स भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. डीएस धीरज ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं. वहीं आर्य शर्मा ने गाने को म्यूजिक दिया है. रानी चटर्जी के इस वीडियो सॉन्ग को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.