बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: आज से शिक्षण संस्थानों में होगी कोविड-19 की रैंडम जांच - प्रधान सचिव संजय कुमार

स्कूल-कॉलेज समेत पूरे शिक्षण संस्थानों में स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों को कोरोना की रैंडम जांच कराने का निर्देश दिया है. रैंडम जांच के आधार पर शिक्षण संस्थानों में कोरोना संक्रमितों की पहचान की जाएगी.

Bihar
कोरोन रैजम चेक

By

Published : Jan 11, 2021, 11:33 AM IST

पटना:शिक्षा विभाग के अनुरोध पर बिहार का स्वास्थ्य विभाग आज से स्कूल कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में कोरोना संक्रमण की रैंडम जांच कराएगा. कुछ स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को रैंडम जांच कराने का अनुरोध किया था. जिसके बाद आज से स्वास्थ्य विभाग बिहार के विभिन्न स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में रैंडम जांच शुरू कर रहा है.

कोविड-19 के रैंडम चेक के निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जन को रैंडम जांच कराने का निर्देश दिया है. रैंडम जांच से संक्रमितों की पहचान की जाएगी ताकि स्कूल के जरिए संक्रमण का फैलाव ना हो पाए. बता दें कि बिहार में 4 जनवरी से हाई स्कूल कॉलेज और कोचिंग खोले गए हैं. यह सभी पिछले साल मार्च महीने से ही बंद थे, लेकिन स्कूल व कोचिंग खोलने के महज 4 दिन बाद ही गया और मुंगेर के स्कूल में बच्चों और शिक्षकों के संक्रमित होने का मामला सामने आया था. जिसके बाद आनन-फानन में शिक्षा विभाग में स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध किया कि जो स्कूल और कॉलेज खुले हैं. उनमें कोरोना संक्रमण की रैंडम जांच होनी चाहिए.

शिक्षण संस्थान

पढ़ें:दरभंगा:पटना हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने और उपराजधानी बनाने की मांग को लेकर आंदोलन की तैयारी
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर कोरोना जांच कराने का अनुरोध किया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आज से स्कूल खोलने के बाद रैंडम जांच कराने का फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details