पटना/रांची:आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) अब सिंगापुर में अपना इलाज करा सकते हैं. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उनके पासपोर्ट को रिलीज करने का ऑर्डर दे दिया है. लालू यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने इसकी जानकारी दी है. कोर्ट के आदेश के बाद लालू अब अपना पासपोर्ट रिन्यूअल करा सकेंगे. साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर भी जा सकेंगे. इससे पहले 10 जून को होने वाली सुनवाई 14 जून तक के लिए टाल दी गयी थी.
ये भी पढ़ें: सिंगापुर जाने के लिए लालू यादव को चाहिए पासपोर्ट, कोर्ट में लगायी अर्जी
सिंगापुर जाना के लिए कोर्ट में आवेदन: दरअसल, लालू यादव ने अपने आवेदन में कहा था कि वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं. इसका इलाज चल रहा है, लेकिन बेहतर इलाज बेहद जरूरी है. इसके लिए वह सिंगापुर जाना चाहते हैं. इसलिए उनका पासपोर्ट शीघ्र रिलीज किया जाए. आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव पिछले एक साल से सिंगापुर के डॉक्टर के संपर्क हैं. पिछले साल नवंबर में भी इस बात की चर्चा हुई थी कि वे सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं. लालू कई बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ी परेशानी उन्हें हुई टाइप-2 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर हैं. उनका इलाज करने वाले दोनों सीनियर डॉक्टरों के अनुसार, लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं. इनमें सबसे बड़ी चिंता उनकी अनियंत्रित डायबिटीज है, जो पूरी तरह इन्सुलिन पर निर्भर है.