पटना:बिहार सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में 3 लाख टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा है, लेकिन इस बार भी इस लक्ष्य के पूरे होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. हालांकि विभाग का मानना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक धान की अधिप्राप्ति की जा सकेगी.
वर्तमान वित्तीय वर्ष में 3 लाख टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य, न्यूनतम मूल्य 18 रुपये सुनिश्चित
सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य 1815 रुपये सुनिश्चित किया गया है और इस बार पिछले साल के मुकाबले अधिक धान की अधिप्राप्ति की जा सकेगी.
न्यूनतम समर्थन मूल्य 18 रुपये सुनिश्चित
सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य 1815 रुपये सुनिश्चित किया गया है और इस बार पिछले साल के मुकाबले अधिक धान की अधिप्राप्ति की जा सकेगी.
एक लाख 82 हजार मीट्रिक टन की खरीद
राणा रणधीर सिंह ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक एक लाख 82 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदारी हो चुकी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार आंकड़ा 20 लाख मीट्रिक टन के पार जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले साल जितनी धान की खरीद हुई थी. इस बार उससे अधिक धान की खरीद हो पाएगी.