पटना: कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच रमजान का महीना चल रहा है. इस जुमा से दूसरा अशरा शुरू हो गया है. यह दूसरा अशरा गुनाहों की माफी का है. दूसरे जुमे पर भी अकीदतमंद मस्जिदों में नमाज अदा नहीं कर पाए. वे इस लॉकडाउन में हर रोज की तरह अपने-अपने घरों में ही अल्लाह की इबादत करने के साथ कोरोना वायरस से निजात की दुआ मांग रहे हैं.
घर पर ही इबादत करने की अपील
बता दें कि रमजान के महीने में लॉकडाउन के कारण उलेमाओं ने सभी से घर पर ही इबादत करने की अपील की है. ऐसे में जुमे की जोहर-असर की नमाज घर पर ही अकीदतमंदों ने अदा की. इसके साथ-साथ प्रशासन की रजामंदी से जो भी दुकानें खुल रही हैं, उनके दुकानदार दुकान में ही इबादत करते हुए नजर आए.