पटना: लोक जनशक्ति पार्टी और दलित सेना के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की आज दूसरी पुण्यतिथि है. लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों गुटों की ओर से स्वर्गीय रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि आज मनाई गई है. कहीं ना कहीं दोनों गुट यानी कि चाचा भतीजा अपने अपने तरीके से रामविलास पासवान का पुण्यतिथि मना रहे हैं. या यू कहें तो दोनों गुट रामविलास पासवान के जरिए अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'अमित शाह के आगमन से भयभीत होकर JP की पुण्यतिथि मना रहे हैं CM नीतीश'- बोले संजय जायसवाल
शहरबन्नी में चिराग ने स्थापित की रामविलास की प्रतिमा: चाचा-भतीजा दोनों गुट स्वर्गीय रामविलास पासवान को अपना आदर्श मानते हैं. एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) खगड़िया के शहरबन्नी में रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि मनाकर प्रतिमा को स्थापित कर अनावरण किया. आपको बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने निर्णय लिया है कि बिहार के सभी जिले में स्वर्गीय राम विलास पासवान की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जिसके लिए उन्होंने बिहार सरकार को हर जिले में जमीन मुहैया करवाने का मांग भी किया है. दरअसल, चिराग पासवान अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान यादव को जनता के बीच रखना चाहते हैं. जिस वजह से उनकी कर्मभूमि वैशाली में 5 जुलाई को हाजीपुर में उनकी प्रतिमा स्थापित की थी. अब आज उन्होंने खगड़िया में उनकी प्रतिमा स्थापित की है.
आरएलजेपी ने पटना में की श्रद्धांजलि सभा: दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) ने भी अपनी पार्टी की ओर से पटना कार्यालय में स्वर्गीय रामविलास पासवान के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेतागण और सांसद के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विधायक नंदकिशोर यादव. बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के अलावा बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.