पटनाःलोजपा (LJP) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की आज बरखी है. राजधानी पटना के एसकेपुरी स्थित चिराग पासवान (Chirag Paswan) के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. काफी धूमधाम से दिवंगत नेता की बरखी मनाई जा रही है. चिराग पासवान ने राष्ट्रपति सहित देश और राज्य के तमाम बड़े हस्तियों को इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया है.
इसे भी पढ़ें- चिराग बोले- भले ही मुझसे ना मिलें, लेकिन रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने जरूर आएं नीतीश कुमार
चिराग ने बरखी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने बागी चाचा को भी आमंत्रित किया है. पशुपति कुमार पारस भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें कि चिराग के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए पशुपति पारस ने कहा था कि वे इसमें जरूर शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि दिवंगत पासवान जी हमारे भाई थे. पारिवारिक रिश्ता के कारण वे इस कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे.
बता दें बागी हुईं सांसद वीणा देवी सहित अन्य लोजपा सांसदों की भी इस कार्यक्रम में आने की उम्मीद है. बता दें कि अपने पिता और लोजपा के संस्थापक दिवंगत नेता रामविलास पासवान की बरखी को यादगार बनाने के लिए चिराग पासवान ने देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत कई केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया है.