पटना:केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि चुनाव में 243 सीटों में से 225 सीटों पर एनडीए जीत हासिल करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए गठबंधन अटूट है. एनडीए गठबंधन था, है और हमेशा रहेगा. जनता ने हमारी सरकार को बहुत विश्वास के साथ चुना है.
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बुधवार को पटना में केंद्र सरकार के 100 दिन के कार्यों का ब्यौरा दिया. केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सभी विभाग ने 100 दिन में अपने-अपने कामों को ईमानदारी से किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. धारा 370 हटाके केंद्र सरकार ने एक राष्ट्र एक संविधान लागू किया है.
रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री राशन कार्ड पूरे देश में मान्य
रामविलास पासवान ने कहा कि सरकार लगातार जनकल्याण के काम कर रही है. सरकार जनता से किये गए वायदे को निभाने की पूरी कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग ने लगातार राशन कार्ड को पूरे देश मे लागू करने का मुहिम शुरू की है.
'गरीबों का हित सोच रही है सरकार'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राशन कार्ड से अब देश के किसी भी हिस्से में राशन उपलब्ध हो सकता है. इससे गरीबों को काफी फायदा होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए जितना भी कार्य सरकार ने किया है वह सब निश्चित तौर पर मील का पत्थर साबित हो रहा है.
'जनता का साथ हमें मिल रहा है'
रामविलास पासवान ने साफ-साफ कहा कि हमारी सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति है. सभी विभाग लगातार काम कर सरकार के वायदे को पूरा करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह सभी क्षेत्रों में हमारी सरकार ने काम किया है, निश्चित तौर पर जनता का साथ हमें मिलता रहेगा. हमारी सरकार ज्यादा से ज्यादा जनकल्याणकारी योजना को आगे बढ़ा रही है. हमें उम्मीद है कि जिस तरह सरकार ने 100 दिन में काम किये हैं, आगे भी सभी विभाग अपने तय लक्ष्य के अनुसार काम करेंगे.