पटना: अब कोई भी भू-माफिया (Land Mafia) किसी भी धार्मिक संस्थान का जमीन कब्जा नहीं कर सकता है, चाहे वो कोई भी हो, सब पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सभी जमीन का सर्वे किया जा रहा है जो ऑनलाइन है. नदी, तालाब या धार्मिक संस्थान की जमीन का सर्वे किया जा रहा है. ये बातें बिहार सरकार (Bihar Government) के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कही है.
ये भी पढ़ें-भूमि विवाद के मामलों में बिहार अव्वल, ठोस एक्शन प्लान के जरिए ही लग पाएगी रोक
बता दें कि रविवार को पटना के मालसलामी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने रामसूरत राय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की 12 करोड़ जनता से अपील करता हूं, कहीं भी धार्मिक संस्थान का जमीन बिका या उसपर भू-माफियाओं का कब्जा हो तो हमें सूचित करें, चाहे वो कोई भी हो, उन्हें हर हाल में छोड़ा नहीं जायेगा.