बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लालू के घर में ली गई है नाग की बलि, वही नाग नहीं होने दे रहा लालू की जमानत' - fodder scam in bihar

बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद के घर में महादेव के मणिरत्न नाग की बलि ली गई है. वही नाग उनकी जमानत नहीं होने दे रहा है. तेजस्वी के जीत के दावे पर कहा कि वह विपक्ष के नेता भी बन जाएं तो उनके लिए बड़ी बात होगी.

p
p

By

Published : Nov 6, 2020, 5:04 PM IST

पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका टलने के बाद सियासी बनानबाजी भी होने लगी है. इसी बीच बीजेपी ने कहा कि कोर्ट के मजिस्ट्रेट ने लालू यादव की जमानत को टाल दिया है और जनता जो पॉलिटिकल मजिस्ट्रेट होती है, उसने तेजस्वी की ताजपोशी को टाल रही है.

"लालू प्रसाद के घर में महादेव के मणिरत्न नाग की बलि ली गई है. वही नाग उनकी जमानत नहीं होने दे रहा है. तेजस्वी का मनसुबा धरा का धरा रह गया. वह बड़े दम-खम से कह रहे थे कि 9 तारीख को लालू जी जेल से निकलेंगे और 10 को आरजेडी की सरकार बनेगी. तेजस्वी विपक्ष के नेता भी बन जाएं तो उनके लिए बड़ी बात होगी" - रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

रामसागर सिंह

आज होनी थी सुनवाई
बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में जेल में हैं. उनकी जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी थी, लेकिन उसे टाल दिया गया. अब सुनवाई के लिए 27 नवंबर की तारीख मुक्कर्र की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details