पटना:बिहार में लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही है, लेकिन कानून के हाथ अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. मुंगेर में बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने गोली मार दी है. जिसके बाद से बिहार में राजनीतिक पार्टियों में जुबानी जंग शुरू हो गई है. विपक्ष लगातार बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़ा कर रहा है. वहीं, पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने इस घटना की निंदा की.
''किसी राजनीतिक साजिश के तहत गोली मार देना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि किसी से झगड़ा झंझट हो तो समाज है, न्यायालय है, जिसका कानून निराकरण करेगी''- रामप्रीत पासवान, पीएचईडी मंत्री
ये भी पढ़ें-मुंगेर: BJP प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने सिर और पेट में मारी गोली