पटना: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बिहार की दो बेटियों को सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मशरूम की खेती करने वाली बीना देवी (मशरूम महिला) और दरभंगा की फायटर पायलट भावना कंठ को 'नारी शक्ति सम्मान' से नवाजा है. इन बेटियों को इस सम्मान मिलने के बाद पूरा बिहार उनपर गौरव महसूस कर रहा है.
बिहार की इन दो बेटियों को 'नारी शक्ति सम्मान' मिलने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दी है. नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट के जरिए उन्हें बधाई दी.
'मशरूम महिला हुईं सम्मानित'
मुंगेर की बीना देवी को लोग मशरूम महिला के नाम से जानते हैं. बीना देवी मशरूम की खेती कर लोगों के लिए एक मिसाल कायम कर दिया. साथ ही उन्होंने कई महिलाओं को इससे रोजगार का अवसर दिया. यहां तक की कई महिलाओं को आत्मनिर्भर भी बनाया है. इसको लेकर देश के रामनाथ कोविंद ने उन्हें नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया है.
दरभंगा की बेटी को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
भावना कंठ हुईं सम्मानित
वहीं, बिहार के दरभंगा की बेटी भावना कंठ को राष्ट्रपति ने साम्मानित किया है. भावना कंठ दरभंगा की रहने वाली है. भावना कंठ भारतीय वायुसेना के उन फ्लाइंग पाइलटों में से एक हैं, जिन्होंने अकेले ही विमान मिग -21 को उड़ाया. उनके इस करतब ने पूरे बिहार का नाम रोशन कर दिया है.