पटना: लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं के प्रचार-प्रसार जारी है. पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने पालीगंज के दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट की अपील की.
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी और राजद के बीच कड़ा टक्कर होने वाला है. दोनों पार्टी के प्रत्याशी अपना दमखम दिखाने में जुटे हैं. जिले के पालीगंज में भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने पूरे जोर-शोर के साथ बाइक रैली निकाली. इस रैली में एनडीए घटक के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे. इस रैली में उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है.
पटना: चुनावी प्रचार में जुटे रामकृपाल यादव, विकास के नाम पर मांगा वोट - BJP
पाटलिपुत्र से भाजपा के उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने पालीगंज के दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा किया. साथ ही विपक्ष की उम्मीदवार मीसा भारती पर तंज कसा है.
आरजेडी पर आरोप
रामकृपाल ने राजद प्रत्याशी मीसा भारती पर तंज कसते हुए कहा पिछले 15 सालों में राजद ने कोई काम नहीं किया है. अब चुनाव लड़ के क्या हासिल कर लेंगे? साथ ही पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में हर तरफ विकास देखने को मिला है. 'आयुष्मान भारत योजना' से कई लोगों को लाभ मिल रहा है. पीएम ने 5 लाख तक में टैक्स फ्री कर दिया है. इससे लोगों को काफी राहत मिली है.
19 मई को है चुनाव
बता दें कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर 19 मई को चुनाव होना है. यहां भाजपा से रामकृपाल यादव और राजद से मीसा भारती आमने-सामने हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है, इसके लिए 23 मई का इंतजार करना होगा.