बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: रामकृपाल यादव ने जगन्नाथ मिश्रा को दी श्रद्धांजलि, कहा- बिहार ने खोया कुशल प्रशासक - रामकृपाल यादव ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर बुधवार को बलुआ बाजार जाएगा. जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान कई बड़े नेताओं के वहां पहुंचने की उम्मीद है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 20, 2019, 4:54 PM IST

पटना: पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा. यहां बीजेपी के कई नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव भी एयरपोर्ट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान रामकृपाल यादव ने कहा कि जगन्नाथ मिश्रा का नहीं होना बिहार के लिए अपूरणीय क्षति है.

देखिए खास रिपोर्ट

'कुशल प्रशासक थे जगन्नाथ मिश्रा'
पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि देने आए बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि जगन्नाथ मिश्रा का जाना बिहार के लिए बहुत बड़ी क्षति है. जगन्नाथ मिश्रा एक कुशल प्रशासक, प्रखर वक्ता और अच्छे राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने कहा कि जगन्नाथ मिश्रा को खोना सिर से बड़ों का साया हट जाने के समान है.

श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेता

राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट से विधानसभा ले जाया गया. वहां उनके अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सदाकत आश्रम ले जाया गया. इस दौरान बिहार के कई नेता वहां मौजूद रहे. सदाकत आश्रम से जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर उनके आवास शास्त्री नगर ले जाया जाएगा. फिर, वहीं से बुधवार को उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव बलुआ बाजार ले जाया जाएगा. जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details