पटना:दिल्ली से लौटने के बाद पाटलिपुत्रा सांसद (Patliputra MP) रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav)) शनिवार को धनरूआ (Dhanrua Block) के बाढ़ ग्रस्त इलाकों (Flood Affected Area) का दौरा किया. कई जगहों पर टूटे हुए तटबंध का हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने विभिन्न जगहों पर जाकर बाढ़ पीड़ितों (Flood Victims) से मुलाकात की. उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा जताया.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी: फसल क्षतिपूर्ति और जल जमाव से निजात दिलाने की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
इस दौरान सांसद रामकृपाल यादव कोल्हाचक महादलित टोले मे पहुंचे. जहां पर बाढ़ पीड़ितों ने उनका घेराव किया और बाढ़ से राहत की मांग की. उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल उन्हें पॉलिथीन वगैरह का मदद किया जाए एवं चिन्हित बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआवजा के लिए सूची बनाया जाए. उसके बाद चनाकी टूटे हुए तटबंध का हो रहे मरम्मत कार्य का जायजा लिया.
'हर साल यहां पर तटबंध टूट जाता है. जिसको लेकर इस बार जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता को सचेत किया गया. इस बार तटबंध मरम्मती को गंभीरता से लें ताकि दोबारा ना आना पड़े.': रामकृपाल यादव, सांसद, पाटलिपुत्रा
बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर रहे रामकृपाल यादव को धनरूआ में कोल्हाचक के पास लोगों ने घेराव किया और कहा कि बाढ़ का पानी तो निकल गया है. अब कुछ हम लोगों के लिए मदद कीजिए. सिर्फ जायजा से काम नहीं चलेगा, गौरतलब है कि सांसद रामकृपाल यादव के बाढ़ ग्रस्त दौरा के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी जल संसाधन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.