पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर को होने हैं. 94 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए रविवार को प्रचार का दौर खत्म हो गया. दूसरे राउंड के लिए बीजेपी ने 46 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. यह फेज काफी अहम रहने वाला है. क्योंकि, इसी चरण में ही बिहार के चार मंत्रियों समेत तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के किस्मत पर भी मुहर लगने हैं.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एनडीए प्रत्याशी अरूण मांझी के पक्ष में प्रचार करने के लिए बीजेपी सासंद ने रामकृपाल यादव पुनपुन प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर बीजेपी सांसद ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा.
'बिहार में विकास की लहर'
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में विकास की लहर है.प्रदेश में एनडीए सरकार के शासन काल में कई विकास कार्य हुए हैं. वहीं, तेजस्वी यादव के बारे में सवाल पूछने पर बीजेपी नेता ने कहा कि राजद शासन काल में प्रदेश का क्या हाल था. वह किसी से छिपा हुआ नही हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी जनता को झूठ बोलकर बरगलाने की नाकम कोशिश कर रहे हैं.
नीतीश कुमार के नेृतत्व में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयों को छूआ है. जनता विकास के नाम पर ही मतदान करेगी. एनडीए सरकार ने साथ मिलकर नीतीश कुमार ने बिहार के गांव-गांव तक सड़क, बिजली और पेय जल मुहैया कराया है: रामकृपाल यादव, बीजेपी सांसद
गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए तीन चरणों में वोट डाले जाने हैं. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान हुआ था. दूसरी चरण की सीटों के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. तीसरे और अंतिम चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव नतीजों का ऐलान 10 नवंबर को होगा.