पटना:बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आम लोगों की कौन कहे, सरकारी बाबू भी सुरक्षित नहीं हैं, पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड कृषि कार्यालय में कार्यरत प्रखंड कृषि अधिकारी अजय कुमार की हत्याकर दी गई है. इस मामले पर बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
"जिस तरह हत्या की गई है. यह चिंता का विषय है. प्रशासन भी पूरी तरह से एक्टिव है. बहुत जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ये हमारे संसदीय क्षेत्र का मामला है और हम इस घटना से काफी दुखी हैं."रामकृपाल यादव, सांसद
जब रामकृपाल यादव ने पत्रकारों ने पूछा कि हाल के दिन में ऐसी घटनाएं बढ़ रही है, तो उनका जवाब था कि हमारी सरकार इस तरह के घटना करने वालों को बख़्सनेवाली नहीं है. साथ ही उन्होने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जताया और कहा कि जल्द से जल्द 'लालू जी' ठीक हो जाएं, यही हमारी कामना है.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार का शव बरामद, नदी में गाड़ा गया था शव
जाने पूरा मामला
बीते सात दिनों से लापता मसौढ़ी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार के अपहरण की प्राथमिकी उनकी पत्नी ने अपहरण के अगले दिन यानी 19 जनवरी को दर्ज कराई थी. इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला. बाद में उनके अपहरण और अब हत्या की बात सामने आई है.