बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामकृपाल ने किया CM नीतीश का बचाव, कहा- बाहर से छात्रों को लाया तो होगा लॉकडाउन का उल्लंघन

विपक्ष के हमलों के बाद रामकृपाल यादव ने CM नीतीश कुमार का बचाव किया है. वहीं, खबरें आ रही हैं कि कोटा में बिहारी छात्र अब अनशन पर बैठ गए हैं. उन लोगों की मांग है कि उन्हें बिहार भेजा जाए.

gghghg
ghghg

By

Published : Apr 24, 2020, 5:19 PM IST

पटना/नई दिल्ली: बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने दावा किया है कि दूसरे राज्यों से बिहार के छात्रों को वापस लाने पर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ जाएंगी. फोन पर ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजस्थान के अलावा दूसरे राज्यों में भी बिहार के छात्र हैं. ऐसे में राजस्थान से लाने के बाद दूसरे राज्यों से भी बच्चे आने की डिमांड करेंगे, फिर सबको लाना पड़ेगा, जिससे लॉकडाउन का कोई मतलब नहीं रह जाएगा.

रामकृपाल ने कहा कि तीन मई को लॉकडाउन की अवधि समाप्त हो रही है, इसलिए थोड़ा धैर्य से बच्चें रह लें. वहीं, विपक्ष को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी छात्रों और मजदूरों पर विपक्ष को सियासत नहीं करनी चाहिए. इस संकट के दौर में विपक्ष को सकारात्मक सहयोग करना चाहिए. जो जहां पर हैं नीतीश सरकार उसको वहीं पर हरसंभव मदद पहुंचा रही है.

बता दें कि, कई राज्यों के छात्र कोटा में फंसे हुए हैं और उन राज्यों की सरकारें अपने बच्चों को वापस बुला रही है. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहारी छात्रों को कोटा से बुलाने के पक्ष में नही हैं, जिसको लेकर विपक्ष लगातार उनपर हमला बोल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details