पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से नॉमिनेशन फाइल करने से पहले केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने रोड शो किया. उन्होंने पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रोड शो निकाला. रामकृपाल यादव ने सबसे पहले पटना के महावीर मंदिर में अपना माथा टेका और उसके बाद गाजे-बाजे से लैस समर्थकों के साथ पटना समाहरणालय के लिए निकले.
रोड शो के दौरान रामकृपाल समर्थकों के रंग बिरंगे रूप देखने को मिले. इस दौरान समर्थक बैंड बाजे की धुन पर मोदी जिंदाबाद, रामकृपाल जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे. रोड शो में सभी के उपर चुनावी जुनून सवार था. बड़े जोश और खुशी के साथ रामकृपाल और उनके समर्थक नॉमिनेशन कराने समाहरणालय के लिए निकले.