पटना: गलवान घाटी में शहीद हुए बिहटा के सुनील कुमार के अंतिम यात्रा में शामिल होने बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव पहुंचे. जहां उन्होंने श्रद्धांजलि देकर शहीद को सलामी दी. साथ ही शहीद सुनील के बेटे आयुष और उनके बड़े भाई अनिल से भी मुलाकात की.
चीन को भुगतना पड़ेगा खामियाजा
बीजेपी सांसद ने कहा कि चीन ने हमारे जवानों को धोखे से मारा है. इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सुनील ने खुद 40 से अधिक चीनी सैनिकों का मुकाबला किया. सांसद ने ये भी कहा कि 1962 में भी चीन ने भारत को धोखा दिया था और आज फिर से उसने कायराना हरकत किया है. रामकृपाल यादव ने कहा कि भारत इस 20 जवानों के बलिदान का बदला जरूर लेगा. 130 करोड़ की जनता खून का बदला खून से लेने की मांग कर रही है.
सांसद रामकृपाल यादव ने दी शहीद को सलामी रामकृपाल यादव की चीन को चेतावनी
रामकृपाल यादव ने कहा कि चीन सबसे डरपोक देश है. हमेशा पीछे से ही वार करता है. लेकिन चीन को ये भूलना नहीं चाहिए कि ये भारत 1962 वाला भारत नहीं है. ये 2020 का भारत है. जहां पीएम मोदी प्रधानमंत्री हैं.
'पाकिस्तान की तरह चीन को मिलेगा जवाब'
सांसद ने कहा कि हमने पाकिस्तान को घर में घुसकर धूल चटाया है. चीन को भी इसका पलटवार मिलेगा. हम शांत से बैठने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने जिस तरह से पाकिस्तान को जवाब दिया, ठीक उसी प्रकार चीन को भी मुंह तोड़ जवाब सेना देगी. इस दौरान बीजेपी सांसद ने चीनी उपकरणों के बहिष्कार करने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि हम चीन के सामानों का इस्तेमाल करना बंद कर देंगे. तभी उसकी आर्थिक स्थिति पर भी चोट आएगी.
शहीद सुनील का पार्थिव शरीर गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय जवान
बता दें कि लद्दाख के गलवान घाटी पर भारत-चीन हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. जिसमें बिहार के 6 जवान शामिल हैं. बुधवार को शहीद सुनील का पार्थिव शरीर पटना लाया गया और आज यानी गुरुवार को शहीद का अंतिम संस्कार बिहटा के तारानगर में किया गया. जहां बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव पहुंचे. हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. जहां उन्हें सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.