पटनाः पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से रामकृपाल यादव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती जारी है. इसी दौरान वह पटना के एएन कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पहुंचे, कॉलेज के बाहर मौजूद समर्थकों ने रामकृपाल यादव और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए.
मतगणना केंद्र पहुंचे रामकृपाल यादव, समर्थकों ने किया स्वागत - patna
मतगणना के अंत में वह मिसा भारती को काफी अंतर से पछाड़ते नजर आए और अब उनकी जीत पक्की है
रामकृपाल ने मिसा को पछाड़ा
दरअसल, पाटलिपुत्र सीट को लेकर काफी संशय बना हुआ था. एक तरफ जैसे ही इस सीट की गिनती शुरू हुई तो कभी मिसा भारती तो कभी रामकृपाल यादव बढ़त बनाते रहे. हालांकि मतगणना के अंत में वह मिसा भारती को काफी अंतर से पछाड़ते नजर आए और अब उनकी जीत पक्की है.
'ये जनता की जीत है'
रामकृपाल यादव जीत के करीब पहुंच चुके हैं. पटना एएन कॉलेज पहुंचने पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. साथ ही उनको फूल मालाओं से लाद दिया. वहीं रामकृपाल यादव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया यह जीत उनकी नहीं है, यह कार्यकर्ताओं और जनता की जीत है.