बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: लोकसभा में MP रामकृपाल यादव ने उठाया सहारा इंडिया का मामला, कहा..'अपने पैसों के लिए तरस रहे गरीब' - MP Ramkripal Yadav

लोकसभा में पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने सहारा इंडिया के निवेशकों का मुद्दा (Ramkripal Yadav raised issue of Sahara India ) उठाया. उन्होंने कहा कि सहारा इंडिया में लाखों गरीबों का पैसा फंसा हुआ है. मामला लगातार सेबी, सुप्रीम कोर्ट और सहारा के बीच गोल गोल घूम रहा है, लेकिन पिछले दस वर्षों से कोई समाधान नहीं निकल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 10, 2023, 9:10 PM IST

संसद में रामकृपाल यादव ने उठाया मामला

पटना:बिहार की राजधानी पटना से पाटलिपुत्रा सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री राम कृपाल यादव (MP Ramkripal Yadav) ने शून्य काल के दौरान लोकसभा में सहारा इंडिया में निवेशकों के फंसे पैसे का मामला उठाया. पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि एक अत्यंत लोक महत्व पर सदन का ध्यान दिलाना चाहूंगा. हम सभी जानते हैं कि सहारा इंडिया में लाखों गरीबों का पैसा फंसा हुआ है. मामला लगातार सेबी, सुप्रीम कोर्ट और सहारा के बीच गोल गोल घूम रहा है, लेकिन पिछले दस वर्षों से कोई समाधान नहीं निकल रहा है.

ये भी पढ़ेंःPatna News: लोकसभा में MP रामकृपाल यादव ने उठाया बिहटा-औरंगबाद रेल लाइन का मुद्दा, राशि बढ़ाने की मांग

सहारा में गरीबों की गाढ़ी कमाई का पैसा फंसाःरामकृपाल यादव ने कहा कि चिंता की बात यह है कि सहारा में अपनी मेहनत पसीने की कमाई जमा करने वाले गांव के गरीब मजदूर हैं. सहारा कहती है कि सेबी ने पैसे रोका हुआ है, सेबी कहती है, सहारा पैसा नहीं लौटा रहा. जांच सुप्रीम कोर्ट में चल रही, दशक बीत रहा है. कोई हल नहीं निकला है. अबतक महोदय सोचिये हमारे गरीब भाई बहन कहां जाएंगे. ये बेचारे मजदूरी करने वाले गांव गरीब किसान जो बेटी की शादी, घर मकान आदि के लिए एक एक पाई जोड़कर जमा किया था.

अपने ही पैसों के लिए तरस रहे गरीब मजदूरःरामकृपाल यादव ने कहा कि गरीब मजदूर आज अपने ही पैसों के लिए तरस रहे हैं. जमीन पर बहुत गंभीर स्थिति है. वहीं सांसद ने कहा कि सदन के माध्यम से सरकार से अनुरोध करता हूं कि सहारा में फंसे गरीबों के पैसे को लौटाए जाने की कार्रवाई तेजी से की जाये. सेबी ने जो पैसे जब्त किया है या सहारा से दिलायें लेकिन उसे तुरंत गरीबों को वापस कराने की व्यवस्था की जाये.

"चिंता की बात यह है कि सहारा में अपनी मेहनत पसीने की कमाई जमा करने वाले गांव के गरीब मजदूर हैं. मजदूरी करने वाले गांव गरीब किसान जो बेटी की शादी, घर मकान आदि के लिए एक एक पाई जोड़कर जमा किया था. आज अपने ही पैसों के लिए तरस रहे हैं.मामला लगातार सेबी, सुप्रीम कोर्ट और सहारा के बीच गोल गोल घूम रहा है, लेकिन पिछले दस वर्षों से कोई समाधान नहीं निकल रहा है"-रामकृपाल यादव, सांसद, पाटलिपुत्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details