बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फुलवारी शरीफ में प्रॉपर्टी डीलर की हत्याः राम कृपाल यादव ने कहा- 'बिहार में अपराध चरम पर है'

पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव शनिवार को फुलवारी शरीफ में मृतक मंटू शर्मा के घर पहुंचे. परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना (Murder of Mantu Sharma in Patna) दी. सांसद ने बिहार में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला किया. कहा अपराधियों में कानून और पुलिस का भय खत्म हो चुका है.

रामकृपाल यादव
रामकृपाल यादव

By

Published : Dec 17, 2022, 5:25 PM IST

पटना:बिहार के पटना जिले के फुलवारी शरीफ में बुधवार 14 दिसंबर को अपराधियों ने मंटू शर्मा नामक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्याकर दी थी. शनिवार को पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव भी मंटू शर्मा के घर पहुंचे. वहां उन्होंने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना (Ramkripal Yadav met Mantu Sharma family ) दी. सांसद ने बिहार में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला किया. कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है. अपराधियों में कानून और पुलिस का भय खत्म हो चुका है.

इसे भी पढ़ेंः पटना में रास्ते के विवाद को लेकर फायरिंग, कई लोग घायल

कैसे हुई थी हत्याः फुलवारीशरीफ में बीएमपी 16 के सामने पेट्रोल पंप के नजदीक कॉलोनी सबलपुरा में बाइक सवार अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर (Property dealer shot dead in Patna) मंटू शर्मा पर घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग(firing in patna) की. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. गोलीबारी में प्रॉपर्टी डीलर के पिता सुधीर शर्मा और छोटा भाई छोटू भी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंटू शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पिता और छोटे भाई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः पटना में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, छानबीन में जुटे एसएसपी

विक्रम का मूल निवासी था मृतकःस्थानीय लोगों के मुताबिक पटना के विक्रम के गंगा चक के मूल निवासी और सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त कर्मी सुधीर शर्मा फुलवारी शरीफ खगौल मुख्य मार्ग किनारे बीएमपी 16 के सामने न्यू सबजपूरा कॉलोनी में अपना मकान बनाए हुए हैं. सुधीर शर्मा का बड़ा बेटा मंटू शर्मा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. घटना को देर रात उस वक्त अंजाम दिया गया जब घर के नजदीक एक मैरिज हॉल में बरात लगने जा रही थी. उसी बारात के शोर के बीच मंटू शर्मा के घर में कई अपराधी घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे.


'बहुत ही दुखद घटना है. सरकार के लिए चुनौती है. घर में घुसकर गोली मार देना दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार में अपराध चरम पर है. अपराधियों में कानून और पुलिस का भय खत्म हो चुका है. स्थिति बद से बदतर है. पूरे बिहार की बात छोड़िये, सिर्फ पटना में हर रोज हत्या और अपहरण की घटना हो रही है' - रामकृपाल यादव, सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details