बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: BJP नेता की हत्या मामले में सांसद रामकृपाल यादव ने की जल्द कार्रवाई की मांग - murder of PACS president

बीजेपी नेता सह पैक्स अध्यक्ष कवींद्र यादव की हत्या ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है. इस मामले को लेकर पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Ramkripal Yadav demanded to police take quick action against BJP leader murder case
Ramkripal Yadav demanded to police take quick action against BJP leader murder case

By

Published : Aug 2, 2020, 1:24 PM IST

पटना:जिले के दानापुर शिवाला मोड़ पर बीजेपी नेता सह सरारी पैक्स अध्यक्ष कवींद्र यादव की हत्या अज्ञात अपराधियों ने कर दी. इस घटना के बाद पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने दानापुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर गहरा शोक व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने इस मौके पर अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

बता दें कि पैक्स अध्यक्ष कवींद्र यादव की हत्या शनिवार की शाम को की गई थी. उसका रविवार की अहले सुबह पोस्टमॉर्टम किया गया. कवींद्र यादव को अपराधियों ने 5 गोली मारी है. इस घटना से परिजनों में मातम का माहौल है.

दानापुर अनुमंडल अस्पाल पहुंचे रामकृपाल यादव

दोषियों को सजा दिलवाने का आश्वासन
दानापुर अनुमंडल अस्पाल पहुंचे रामकृपाल यादव ने कहा कि हत्या में शामिल अपराधियों पर पुलिस के आला अधिकारी कार्रवाई करें. अगर वरीय अधिकारी तुरंत एक्शन लेते हैं तो अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी. वहीं, उन्होंने मृतक के परिजनों को दोषियों को सजा दिलान की बात कही.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:-दानापुर से BJP विधायक आशा सिन्हा बोलीं- मेरे आदमियों को चुन-चुनकर मारा जा रहा है, मौन है प्रशासन

बीजेपी विधायक ने की अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
इसके अलावे घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय बीजेपी विधायक आशा सिन्हा ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में उनके पार्टी के नेताओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है. प्रशासन मौन है. मैंने डिप्टी सीएम से इस विषय में बात की है. वो मीटिंग में हैं. मेरे नजदीकी को गोली मारी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details