बिहार

bihar

केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने डाला वोट, कहा- फिर से बनेगी मोदी सरकार

By

Published : May 19, 2019, 11:51 AM IST

अंतिम चरण के चुनाव में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने वोट डाला. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर आरजेडी की मीसा भारती और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है.

रामकृपाल यादव, केंद्रीय मंत्री

पटना: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण मतदान में वोटिंग जारी है. पाटलिपुत्रा के सीट से भाजपा के उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने बांकीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 137 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लाइन में लगकर उन्होंने मतदान किया.

नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए लोग कर रहे मतदान

केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने वोट डालने के बाद दावा किया कि इस बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. वहीं, लोग नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए वोट कर रहे हैं.

रामकृपाल यादव, केंद्रीय मंत्री

मीसा भारती और केंद्रीय मंत्री के बीच सीधा मुकाबाल

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर आरजेडी की मीसा भारती और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है. इन दोनों के बीच यहां सीधा मुकाबला है. मीसा के प्रचार के लिए लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में भाई तेजस्वी, तेज प्रताप और मां राबड़ी देवी ने मोर्चा संभाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details