बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'महागठबन्धन के नेता देख रहे हैं मुंगेरी लाल के हसीन सपने': रामकृपाल यादव

रामकृपाल यादव ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में देश मजबूत हुआ है. मोदी जी का नारा है सबका साथ, सबका विकास.

रामकृपाल यादव

By

Published : Jun 7, 2019, 8:38 PM IST

पटना:पाटलिपुत्र से बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव ने महागठबंधन पर हमला बोला है. रामकृपाल यादव ने पटना सिटी में अयोजित अपने अभिनंदन समारोह में कहा कि महागठबन्धन के नेता एनडीए के टूटने के सपने देख रहे हैं. एनडीए अटूट है, ये किसी के तोड़ने से भी नहीं टूटेगा. बीजेपी नेता ने कहा कि महागठबन्धन के नेता मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं.

रामकृपाल यादव ने कहा कि महागठबन्धन के नेता चाहते हैं कि एनडीए में किसी तरह से दराड़ पड़े. ताकि हमलोग हावी होकर फिर जंगल राज कायम करें. लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि बिहार की जनता ने उन्हें समाप्त कर दिया है और वो फिर अब कभी सत्ता में नहीं आएंगे.

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव के साथ बातचीत

'मोदी के अगुआई में देश हुआ मजबूत'
रामकृपाल यादव ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में देश मजबूत हुआ है. लोग अब मोदी को चाहते हैं. मैं 30 साल तक राजद में वफादारी से रहा, लेकिन कभी मंत्री नहीं बना. लेकिन मोदी जी ने मुझे एक बार में मंत्रिमंडल में जगह दे दी. एक पार्टी में मैं हनुमान बनकर भी मंत्री नहीं बना, वहीं दूसरी पार्टी में एक आम कार्यकर्ता मंत्री बन गया.

'प्रदेश सरकार कर रही अच्छा काम'
रामकृपाल ने माना कि सूबे में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. लेकिन उन्होंने कहा कि अपराधी पर नकेल कसने के लिये पुलिस मुस्तैद है. बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा. बिहार में एनडीए आने के बाद अपराध में कमी आयी है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार अच्छा काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details