बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष की ओर से CM दावेदारी पर बोले रामकृपाल- महागठबंधन अब 'लटबंधन' बन गया है - CM दावेदारी पर बोले रामकृपाल

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि महागठबंधन के सभी नेता सीएम पद के दावेदार हैं. उन्होंने जीतन राम मांझी की दावेदारी पर बोलते हुए कहा कि अब महागठबंधन बचा ही कहां है.

रामकृपाल यादव

By

Published : Aug 30, 2019, 5:39 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. ऐसे में महागठबंधन के दलों में बैचेनी बढ़ती जा रही है. सभी दलों के नेता बारी-बारी से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. महागठबंधन में खींचतान देख सत्ता दल के नेताओं ने चुटकी लेनी शुरू कर दी है.

सांसद रामकृपाल यादव का बयान

बीजेपी सांसद ने ली चुटकी
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि महागठबंधन के सभी नेता सीएम पद के दावेदार हैं. उन्होंने जीतन राम मांझी की दावेदारी पर बोलते हुए कहा कि अब महागठबंधन बचा ही कहां है. महागठबंधन में हालत यह है कि इस गठबंधन में शामिल हर नेता एक-दूसरे की टांग खींचने में लगे हैं. रामकृपाल यादव ने महागठबंधन को 'लटबंधन' करार दिया.

मांझी और तेजस्वी का नाम सामने
बता दें कि महागठबंधन में सीएम उम्मीदवार को लेकर होड़ मची हुई है. एक तरफ जहां आरजेडी तेजस्वी का नाम बता रही है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी खुद को सीएम पद का उम्मीदवार बताया है. मांझी ने मीडिया में बयान देते हुए साफ तौर से कहा था कि तेजस्वी में अभी क्षमता नहीं है कि वह मुख्यमंत्री बनें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details