बिहार

bihar

रामकृपाल ने सुशील मोदी और प्रेम कुमार से कहा- किसानों के सामने है विकट परिस्थिति, दीजिए ध्यान

By

Published : Apr 12, 2020, 12:46 PM IST

रामकृपाल ने कहा कि अब किसानों के समक्ष संकट पैदा हो गया है. लाखों खर्च करने के बाद ड्राइवर लेकर आये अब सरकार कह रही है कि उन्हें वापस भेज देंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र और बिहार के अन्य इलाकों के किसानों से मोबाइल पर लगातार त्राहिमाम के संदेश आ रहे हैं.

Shashank
Shashank

नयी दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार के पाटलीपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि पूरे बिहार में गेहूं के कटनी का सीजन चल रहा है. वहीं, किसानों के आग्रह पर सरकार ने लगभग 700 से अधिक पास निर्गत किया है. जिस पर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से हार्वेस्टर के ड्राइवर आकर गेहूं की कटनी कर रहे हैं. अब सरकार ने उन सभी हार्वेस्टर के चालकों को 14 दिन कोरेनटाइन करके उसके बाद वापस भेजने का आदेश निकाल दिया है.

किसानों के समक्ष उत्पन्न संकट
रामकृपाल ने कहा कि अब किसानों के समक्ष संकट पैदा हो गया है. लाखों खर्च करने के बाद ड्राइवर लेकर आये अब सरकार कह रही है कि उन्हें वापस भेज देंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र और बिहार के अन्य इलाकों के किसानों से मोबाइल पर लगातार त्राहिमाम के संदेश आ रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

हार्वेस्टर के चालकों को 14 दिन के लिए किया गया कोरेनटाइन
रामकृपाल यादव ने कहा कि मैंने उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को किसानों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details