बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'फिट इंडिया वॉकथॉन' में रामकृपाल ने लिया भाग, बोले- 2024 तक भारत की अर्थव्यवस्था भी हो जाएगी स्वस्थ - patna news

पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गेल इंडिया ने 'फिट इंडिया वॉकथॉन' की शुरुआत की है. जहां बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने भी भाग लिया और कहा 2024 तक भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.

फिट इंडिया वॉकथॉन
फिट इंडिया वॉकथॉन

By

Published : Feb 9, 2020, 11:35 AM IST

पटना: पर्यावरण को बचाने के लिए गेल इंडिया ने फिट इंडिया वॉकथॉन के माध्यम से ईंधन बचाने और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को राजधानी के गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहा तक फिट इंडिया वॉकथॉन किया गया. जिसमें बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव ने भी आम लोगों के साथ फिट इंडिया वॉकथॉन किया.

'फिट इंडिया वॉकथॉन' कार्यक्रम में रामकृपाल यादव ने लिया भाग

'ईंधन को बचाना है'
रामकृपाल यादव ने कहा कि पूरी दुनिया में पर्यावरण दोहन हो रहा है. जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं, तो उससे लोगों में जरूर जागरूकता आएगी. गेल इंडिया ने ईंधन बचाने के लिए जो यह फिट इंडिया वॉकथॉन का कार्यक्रम रखा है. यह बहुत ही सराहनीय है और हमारे प्रधानमंत्री जी भी फिट इंडिया वॉकथॉन के माध्यम से लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए लोगों को जागरूक करते आ रहे हैं.

पर्यावरण और ईंधन बचाना है, इसलिए लोगों को जागरूक होना होगा. पूरी दुनिया में भारत तीसरा ऐसा देश है, जहां पर ईंधन की सबसे ज्यादा खपत होती है. इसलिए हमें आगे भविष्य के लिए ईंधन को भी बचा कर रखना है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'आने वाले पीढ़ी को मिल सके शुद्ध हवा'
वहीं, रामकृपाल यादव ने जल-जीवन-हरियाली योजना की भी सराहना की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्यावरण के लिए जिस तरह से जल-जीवन- हरियाली योजना चला रहे हैं. देश में पहला ऐसा राज्य है, जहां पर ऐसी योजना चलाई जा रही है. ताकि पर्यावरण हमारा ठीक रहे. इस योजना के माध्यम से 3 सालों में 24 हजार करोड़ रुपए खर्च करके पेड़ पौधा लगाने वाले हैं. इस योजना की प्रधानमंत्री जी ने भी खूब तारीफ की है और लोगों को जागरूक करने के लिए पौधा लगाने की भी अपील की है. ताकि हमारा आने वाले पीढ़ी को शुद्ध हवा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details