बिहार

bihar

ETV Bharat / state

bihar politics : कुशवाहा समर्थक एमएलसी ने अशोक चौधरी पर किया पलटवार, पूछ डाले ये सवाल - MLC Rameshwar Mahato Supporter of Upendra Kushwaha

जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लगातार पार्टी नेतृत्व पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे-ऐसे सवाल पूछ रहे हैं जिससे पार्टी के नेताओं, मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ा दी है. इसके बाद जदयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा को लेकर खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. इसके बीच जदयू एमएलसी रामेश्वर महतो सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में दिख (MLC Rameshwar Mahato Supporter of Upendra Kushwaha ) रहे हैं.

रामेश्वर महतो
रामेश्वर महतो

By

Published : Feb 3, 2023, 9:45 PM IST

पटनाः जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि राज्यसभा और केंद्रीय मंत्री पद छोड़ने में समय नहीं लगा, तो फिर एमएलसी का पद छोड़ना उनके लिए कौन बड़ी बात है. इस पर भवन निर्माणमंत्री अशोक चौधरीने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छोड़ दें. पंडित जी से मुहूर्त निकालना है क्या? हालांकि, अशोक चौधरी ने ये भी कहा कि यह सब बोलने की क्या जरूरत है. अगर आपके मन में नेता के प्रति पीड़ा है तो आपको जो करना है कीजिए. इस पर उपेंद्र कुशवाहा के समर्थक एमएलसी रामेश्वर महतो ने अशोक चौधरी पर पलटवार (Rameshwar Mahto hit back at Ashok Chaudhary) किया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: '... तो MLC छोड़ दें, पंडित जी से मुहूर्त निकालना है क्या', कुशवाहा पर बरसे अशोक चौधरी

अशोक चौधरी पर पलटवारः रामेश्वर महतो ने अशोक चौधरी पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया है. उसमें लिखा है कि 'आप पुजारी बन गए हैं क्या'. फिर उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी पर ही सवाल दागते हुए पूछा कि आप पंडित जी से मुहूर्त दिखाकर सारा काम करते होंगे. जैसे किसको चीफ इंजीनियर बनाना है, किसको कार्यपालक पदाधिकारी बनाना है और किस मोहरे को कहां बिठाना है. और क्या क्या करते हैं, आप स्वयं बता दीजिए.

"उपेंद्र कुशवाहा समाज के नेता हैं. समाज की सेवा करने के लिए किसी मुहूर्त की नहीं, नीयत और जज़्बे की जरूरत होती है, जो आपके पास है नहीं. वे तो पार्टी की मजबूती और कार्यकर्ता व जनता की सेवा की बात करते हैं. जबकि आपको सिर्फ अपनी और अपने परिवार की फिक्र है. अपने समाज की नहीं. बताइए, अपनी गोटी कहां-कहां सेट कर रखी है आपने? लोग कहते हैं कि रात के अंधेरे में कई चौखटों पर देखा गया है आपको"-रामेश्वर महतो, MLC

इसे भी पढ़ेंः Bihar politics: एकनाथ शिंदे की राह पर उपेंद्र कुशवाहा, टूट के डर से पार्टी नहीं कर रही कार्रवाई

पहले भी देते रहे हैं बयानः रामेश्वर महतो सोशल मीडिया पर लगातार उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में बयान पोस्ट कर रहे हैं. एक बयान में रामेश्वर महतो ने कहा था कि 2020 के चुनाव में कई सीटों पर रालोसपा के कारण जदयू के उम्मीदवार की हार हुई थी. बिहार में कुशवाहा वोटर जहां भी वोट है वह सब उपेंद्र कुशवाहा के साथ है. मुख्यमंत्री को कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं. ऐसे में जदयू को भारी नुकसान हो जाएगा. लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान के बाद उपेंद्र कुशवाहा बिहार के सबसे बड़े नेता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details