पटनाः जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि राज्यसभा और केंद्रीय मंत्री पद छोड़ने में समय नहीं लगा, तो फिर एमएलसी का पद छोड़ना उनके लिए कौन बड़ी बात है. इस पर भवन निर्माणमंत्री अशोक चौधरीने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छोड़ दें. पंडित जी से मुहूर्त निकालना है क्या? हालांकि, अशोक चौधरी ने ये भी कहा कि यह सब बोलने की क्या जरूरत है. अगर आपके मन में नेता के प्रति पीड़ा है तो आपको जो करना है कीजिए. इस पर उपेंद्र कुशवाहा के समर्थक एमएलसी रामेश्वर महतो ने अशोक चौधरी पर पलटवार (Rameshwar Mahto hit back at Ashok Chaudhary) किया है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: '... तो MLC छोड़ दें, पंडित जी से मुहूर्त निकालना है क्या', कुशवाहा पर बरसे अशोक चौधरी
अशोक चौधरी पर पलटवारः रामेश्वर महतो ने अशोक चौधरी पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया है. उसमें लिखा है कि 'आप पुजारी बन गए हैं क्या'. फिर उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी पर ही सवाल दागते हुए पूछा कि आप पंडित जी से मुहूर्त दिखाकर सारा काम करते होंगे. जैसे किसको चीफ इंजीनियर बनाना है, किसको कार्यपालक पदाधिकारी बनाना है और किस मोहरे को कहां बिठाना है. और क्या क्या करते हैं, आप स्वयं बता दीजिए.