बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की होनी चाहिए CBI जांच: रामेश्वर चौरसिया - सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या पर सीबीआई जांच

बिहार के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बीते रविवार को मुंबई में सुसाइड कर लिया है. जिसके बाद मामले पर सीबीआई जांच की मांग उठने लगी है.

रामेश्वर चौरसिया
रामेश्वर चौरसिया

By

Published : Jun 16, 2020, 2:03 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 2:47 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि सुशांत बिहार के थे. वे काफी गुणी थे. अचानक उनकी मौत की खबर सुनकर काफी दुखी हूं.

रामेश्वर चौरसिया ने मामले पर सीबीआई जांच की मांग की. साथ ही सिनेमा जगत में वंशवाद होने की बात कही. उन्होंने कहा कि सुशांत की पढ़ाई खत्म होने में 1 साल बाकी था, तभी वह मुंबई चला गया. बॉलीवुड में बिहार के सबसे बड़े अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हैं. उनके बाद सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड में बिहार के उभरते सितारे थे. वह इस काबिल थे कि फिल्म इंडस्ट्री में टॉप पर चले जाते. उनकी सभी फिल्में हिट रही. लेकिन, वे भाई-भतीजावाद के शिकार हो गए.

'वंशवाद का शिकार हुए सुशांत'
बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि बॉलीवुड में वंशवाद और दादागिरी है. वहां कुछ लोग ऐसे हैं जो चाहते हैं कि केवल उनकी फिल्म या उनके बेटे-भतीजे ही सुपरहिट हों. दूसरों की तरक्की उन्हें मंजूर नहीं. इसलिए दबाव बनाते हैं. सुशांत सिंह राजपूत उसी दबाव का शिकार हुए और उन्होंने आत्महत्या कर ली.

रामेश्वर चौरसिया का बयान

होनी चाहिए न्यायिक जांच
रामेश्वर चौरसिया ने मांग की है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की न्यायिक जांच हो. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले सुशांत ने सात-सात बड़ी फिल्म साइन की थी. एकाएक अचानक सभी फिल्में उनसे वापस ले ली गयी. आखिर किन लोगों ने दबाव बनाया कि उनसे फिल्म वापस ले ली जाए, इसकी जांच होनी चाहिए.

सुशांत के परिजनों ने भी की जांच की मांग
इससे पहले सुशांत के मामा आरसी सिंह ने भी इसे सुसाइड नहीं हत्या करार दिया है. उन्होंने भी मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सुशांत एक दिलेर क्षत्रिय था. वह कभी इस तरह का कदम नहीं उठा सकता है. यह हत्या है इसलिए पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर जांच नहीं होती है तो यह बिहार का दुर्भाग्य होगा.

Last Updated : Jun 16, 2020, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details