बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ramesh Bidhuri Remark: 'जिस दिन देश में जातीय जनगणना हो जाएगी, धार्मिक उन्माद खत्म हो जाएगा'- ललन सिंह - ललन सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा

लोकसभा में गुरुवार को चंद्रयान की सफलता पर बोलते-बोलते बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली पर असंसदीय टिप्पणी की. बाद में उस टिप्पणी को संसद की कार्यवाही से हटा लिया गया, लेकिन इसके बाद भी मामला शांत नहीं हो रहा है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी संसद के विवादित बयान के बहाने भाजपा पर निशाना साधा है. पढ़ें, विस्तार से.

ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू
ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2023, 5:26 PM IST

ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू .

पटना: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया था. उनके इस बयान पर बवाल मचा हुआ है. विपक्ष बीजेपी सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पटना में जदयू के कार्यालय में पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी बीजेपी सांसद के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा लोकतंत्र समाप्त कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: 'हमें दुख और पीड़ा हुई'..' रमेश बिधूड़ी पर भड़के तेजस्वी यादव

"लोकतंत्र में सबको सदन में अपनी बात रखने का अधिकार है. बीजेपी के सांसद जिस भाषा का प्रयोग सदन में कर रहे हैं यह दिखा रहा है ये देश को कहां ले जाना चाहते हैं. जिस दिन जाति आधारित जनगणना पूरे देश में हो जाएगी, उस दिन बीजेपी का धार्मिक उन्माद बंद हो जाएगा. इसी का इन्हें डर है."-ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

राजद ने जतायी थी नाराजगीः बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर बिहार के प्रमुख दलों की ओर से भी कार्रवाई की मांग की गई. राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भी बीजेपी सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. तेजस्वी यादव ने कहा था कि लोकतंत्र का जो मंदिर है उस मंदिर में भी भाजपा सांसद गाली-गलौज करने से बाज नहीं आए. इन पर कोई कार्रवाई भी नहीं होनी है. अगर आप बीजेपी में हैं तो आप अच्छे हैं. बीजेपी ऐसे ही लोगों को बढ़ावा देती है.

राजनाथ ने जताया था खेदः बता दें कि लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन पर बहस के दौरान गुरुवार को बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पूरे प्रकरण पर खेद जताया था. सिंह ने कहा कि उन्होंने टिप्पणियां नहीं सुनी हैं और सभापति से आग्रह किया कि यदि विपक्षी सदस्य नाराज हैं तो उन शब्दों को कार्यवाही से हटा दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details