पटना:पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर बिहार में सियासत तेज हो गई है. एक तरफ बीजेपी और जदयू महागठबंधन को लेकर लगातार कटाक्ष कर रहे हैं. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के नेता भी मांझी के बयान को लेकर असहज महसूस कर रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजद के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि मांझी का बयान उनका व्यक्तिगत बयान है. बिहार के अगले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ही होंगे.
पूर्वे बोले- मांझी का बयान उनका व्यक्तिगत विचार, तेजस्वी ही होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार - Ramchandra Purve claimed
रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता न सिर्फ स्वीकार किया है बल्कि अंगीकर भी कर लिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में अगले विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव ही सबसे योग्य उम्मीदवार हैं. बिहार की जनता भी तेजस्वी यादव को ही अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है.
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता न सिर्फ स्वीकार किया है, बल्कि अंगीकर भी कर लिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी सबसे लोकप्रिय नेता हैं और अगले मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार भी हैं.
'तेजस्वी यादव होंगे बिहार के अगले मुख्यमंत्री'
जीतन राम मांझी के बयान पर रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि मांझी ने क्या कहा है उसकी जानकारी मुझे नहीं है, लेकिन उनका बयान व्यक्तिगत बयान हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कहीं कोई समस्या नहीं है. महागठबंधन में मांझी और कुशवाहा समेत तमाम दल शामिल हैं और बिहार में अगले विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव ही सबसे योग्य उम्मीदवार हैं. पूर्वे ने दावा किया कि बिहार की जनता भी तेजस्वी यादव को ही अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है.