बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'एयर स्ट्राइक का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है BJP' - Narendra Modi

राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि भाजपा एयर स्ट्राइक का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सबक सिखाया है.

निखिल आनंद और रामचंद्र पूर्वे

By

Published : Feb 27, 2019, 9:12 PM IST

पटना: पुलवामा घटना के बाद भारत के जवाबी कार्रवाई से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. एयर स्ट्राइक को लेकर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सबक सिखाया है. वहीं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि भाजपा एयर स्ट्राइक का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है.

राजधानी में बीजेपी 3 मार्च को रैली करने जा रही है. इसकी तैयारी को लेकर बीजेपी पूरी ताकत झोक दी है. देश में तनाव के माहौल के बाद भी एनडीए अभूतपर्व रैली होने का दावा कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस रैली में शिरकत करेंगे. इसको लेकर रामचंद्र पूर्वे ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

निखिल आनंद ,रामचंद्र पूर्वे और संवाददाता का बयान

सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप

उन्होंने कहा कि इस रैली में सरकारी तंत्र का भी दुरुपयोग कर भीड़ जुटाया जाएगा. भाजपा एयर स्ट्राइक का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है. यह सैनिकों का अपमान है. वहीं, निखिल आनंद ने कहा है कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सबक सिखाया है. नरेंद्र मोदी आतंक के दुश्मन है पाकिस्तान को पहली बार भारत की किसी सरकार ने ऐसा सबक सिखाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details