बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बच्चों की मौत पर रामचंद्र पूर्वे ने कहा- ये मौत नहीं हत्या है, सरकार को घेरेगा विपक्ष

28 जून से शुरू हो रहे बिहार विधानमंडल के सत्र के दौरान भी सरकार को घेरने के लिये राजद रणनीति तैयार कर रही है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि विपक्ष पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगा.

बैठक करते राजद नेता

By

Published : Jun 19, 2019, 2:33 PM IST

पटना: बिहार में चमकी बुखार और लू लगने से हो रही मौतों पर राजद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने इन मौतों को हत्या करार दिया है. पूर्वे ने बताया कि 24 जून को बिहार के सभी जिलों में राजद के नेता और कार्यकर्ता धरना देंगे. साथ ही सभी जिलों के मेमोरेंडम को सम्मिलित रूप से राजभवन में राज्यपाल को सौंपा जाएगा.

आज रामचंद्र पूर्वे के कार्यालय में राजद नेताओं ने बैठक की और राजद की आगामी रणनीति पर चर्चा की. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुये इन मौतों को हत्या करार दिया. उन्होंने कहा कि सिर्फ मुजफ्फरपुर में अब तक 120 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. ये समस्या पूरे उत्तर बिहार के जिलों में है. राजद नेता ने कहा कि सरकार की घोर लापरवाही कारण बच्चों की मौत हुई है.

राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे

अबतक 157 बच्चों की मौत
इसके अलावा 28 जून से शुरू हो रहे बिहार विधानमंडल के सत्र के दौरान भी सरकार को घेरने के लिये राजद रणनीति तैयार कर रही है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि विपक्ष पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगा. विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. बता दें कि अभी तक चमकी बुखार से कुल 157 बच्चों की मौत हो चुकी है. ये संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. बिहार सरकार लगातार बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा कर रही है. हालांकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details