पटना:शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी पार्टियों ने जमकर हंगामा किया. बिहार विधान परिषद के अंदर आज कांग्रेसियों के ऊपर लाठीचार्ज का मामला उठाया गया.12 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू की गई. तकरीबन 45 मिनट तक कार्यवाही चली. इस बीच तमाम विपक्षी दलों के नेता व्हेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
इस कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 2: 30 तक के लिए स्थगित कर दी गई है. कांग्रेस नेता मदन मोहन झा और प्रेमचंद्र मिश्रा ने पुलिस के द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही. कांग्रेस की मांग है कि तमाम झूठे मुकदमे को सरकार वापस ले.
बयान देते राजद नेता रामचंद्र पूर्वे सुशील मोदी के सवाल पर भड़के कांगेस नेता
इसी बीच उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने स्थान पर खड़े होकर कांग्रेसी नेताओं को लाठी का निशान दिखाने की बात कही. इससे आक्रोशित होकर प्रेमचंद्र मिश्रा ने सदन के अंदर ही कपड़ा उतारना शुरू कर दिया. इसके बाद मंत्री विनोद नारायण झा ने प्रेमचंद्र मिश्रा को अपने स्थान पर जाकर निशान दिखाने को कहा.
ये भी पढ़ें-विधान परिषद में प्रेमचंद्र मिश्र ने सुशील मोदी के सामने कपड़ा उतारकर दिखाई चोट
सुशील मोदी के बयान की घोर भर्त्सना
इसके बाद राजद नेता रामचंद्र पूर्वे ने सुशील मोदी के बयान की घोर भर्त्सना की. उन्होंने कहा कि सदन में इस तरह का रवैया निंदनीय है. सुशील मोदी ने सम्मानित सदस्यों की ही नहीं बल्कि सदन की गरिमा की भी अवहेलना की है