पटना: इबादत का महीना रमजान बुधवार से शुरू हो गया. पटना इमारत शरिया द्वारा रमजानका चांद दिखने के ऐलान के बाद लोग बाजारों में खरीददारी करने निकले. लोगों ने नान रोटी, सेवई लच्छा, पिन खजूर, फलों और जरूरत के अन्य सामानों की खरीददारी की.
यह भी पढ़ें-पाक महीना रमजान की हुई शुरुआत- चांद देखे जाने के बाद इमारत-ए-शरिया ने किया ऐलान
चांद जैसे ही आसमान में देखा गया वैसे ही बिहार, झारखण्ड और ओड़िसा की प्रमुख इस्लामिक संस्था इमारत शरिया के महासचिव मौलाना शिब्ली कासमी ने ऐलान कर दिया कि चांद दिख गया है. आज रात चांद रात है, बुधवार से पहले रोजे की शुरुआत होगी.
घरों में रहकर करें इबादत
"मुसलमान भाई सरकार के गाइडलाइन का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करें. घरों में रहें और मस्जिद में न जाएं. इबादत अकेले की चीज है. इस महामारी से पूरे भारत को निजात मिले, इसकी दुआ करें और रोजा रखें."-मोहम्मद शिब्ली कासमी, महासचिव, इमारत शरिया, फुलवारीशरीफ
यह भी पढ़ें-'रमजान के दाैरान काेराेना नियमाें का जरूर रखें ख्याल'