बिहार

bihar

रमजान का पहला रोजा आज, मौलाना शिब्ली कासमी ने कहा- घरों में रहकर करें इबादत

By

Published : Apr 14, 2021, 3:49 PM IST

बिहार में कोरोना की बंदिशों के बीच रमजान का महीना शुरू हो गया है. बुधवार को लोग पहला रोजा रख रहे हैं. इमारत शरिया के महासचिव मौलाना शिब्ली कासमी ने लोगों से कोरोना की नई गाइडलाइन के अनुसार रोजा रखने और इबादत करने की अपील की है.

Maulana Shibli Kasami
मौलाना शिब्ली कासमी

पटना: इबादत का महीना रमजान बुधवार से शुरू हो गया. पटना इमारत शरिया द्वारा रमजानका चांद दिखने के ऐलान के बाद लोग बाजारों में खरीददारी करने निकले. लोगों ने नान रोटी, सेवई लच्छा, पिन खजूर, फलों और जरूरत के अन्य सामानों की खरीददारी की.

यह भी पढ़ें-पाक महीना रमजान की हुई शुरुआत- चांद देखे जाने के बाद इमारत-ए-शरिया ने किया ऐलान

चांद जैसे ही आसमान में देखा गया वैसे ही बिहार, झारखण्ड और ओड़िसा की प्रमुख इस्लामिक संस्था इमारत शरिया के महासचिव मौलाना शिब्ली कासमी ने ऐलान कर दिया कि चांद दिख गया है. आज रात चांद रात है, बुधवार से पहले रोजे की शुरुआत होगी.

देखें रिपोर्ट

घरों में रहकर करें इबादत
"मुसलमान भाई सरकार के गाइडलाइन का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करें. घरों में रहें और मस्जिद में न जाएं. इबादत अकेले की चीज है. इस महामारी से पूरे भारत को निजात मिले, इसकी दुआ करें और रोजा रखें."-मोहम्मद शिब्ली कासमी, महासचिव, इमारत शरिया, फुलवारीशरीफ

यह भी पढ़ें-'रमजान के दाैरान काेराेना नियमाें का जरूर रखें ख्याल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details