पटना:पाक महीना रमजान की शुरुआत रविवार (Ramadan starts from Sunday) से होने जा रही है. फुलवारी शरीफ स्थित बिहार, झारखंड और उड़ीसा की प्रमुख इस्लामिक संस्था इमारत-ए-शरिया ने शनिवार को शाम चांद का दीदार होने का ऐलान कर दिया. इसकी जानकारी देते हुए इमारत-ए-शरिया के महासचिव मौलाना शिब्ली कासमी (Maulana Shibli Qasmi) ने बताया कि चांद दिख गया है. आज चांद रात है. कल से पहले रोजे की शुरुआत होगी.
ये भी पढ़ें-'सुशासन' में ताबड़तोड़ मर्डर से दहशत, डरे सहमे लोगों ने की बिहार में योगी मॉडल लागू करने की मांग
मुस्लिमों में खुशी की लहर: शनिवार को चांद देखे जाने की खबर के बाद मुस्लिमों में खुशी की लहर दौड़ गई और तराबी की नमाज अदा करने के बाद रमजान के पहले रोजे की तैयारी में लोग जुट गए. रविवार से रमजान का पहला रोजा होगा और फिर शाम को इफ्तार किया जाएगा. इसके साथ ही रमजान के महीने में जकात की राशि भी तय कर दी गई है. जो आमदनी की ढाई प्रतिशत बताई गई है.