पटना: राजधानी पटना के मिलर स्कूल में सोमवार को वैशाली के पूर्व सांसद रामा सिंह ने संकल्प सम्मेलन किया. सम्मेलन में उन्होंने राजपूत जाति के लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया. इसके साथ ही सभी दलों को संदेश देने का प्रयास किया कि अभी वो अभी चुके नहीं है. राजनीतिक ताकत का अहसास कराया.
सबको साथ लेकर चलने का दावाः मिलर स्कूल में पूर्व सांसद रामा सिंह ने कहा कि मैं समाज को नहीं बेचूंगा. मैं सभी लोगों को साथ लेकर चलूंगा. पूर्व सांसद ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता ही हमारे लिए सबकुछ हैं. आने वाले समय में बिहार की राजनीति में हमारे सभी कार्यकर्ताओं की हिस्सेदारी होगी. पूर्व सांसद ने कहा हमने बिहार को विकसित बनाने के उदेश्य से यह मंच बनाया है. रामा सिंह ने यह भी कहा कि उनका सम्मेलन राजनीतिक नहीं था.
समरस समाज बनाने की बात कहीः वैशाली सीट से चुनाव लड़ने की बात पर रामा सिंह ने कहा कि सम्मेलन का वैशाली सीट पर चुनाव लड़ने से कोई संबंध नहीं है. रामा सिंह ने कहा एक समरस समाज बनाना, समाज के सबसे निचले व्यक्ति को उसका अधिकार प्रदान करना है. संकल्प महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को मुहैया करवाना हमारा राजनीतिक धर्म है.