बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू के हस्तक्षेप के बाद RJD में रामा सिंह की इंट्री पर लगी रोक! - RJD में रामा सिंह के इंट्री पर लगी रोक

रघुवंश प्रसाद पहले भी पार्टी की कार्यप्रणाली से नाराज चल रहे थे. इस बारे में उन्होंने कई बार खुलकर अपनी बात सामने रखी थी. हालांकि उनके इस्तीफे के बारे में कहा जा रहा है कि रघुवंश पूर्व लोजपा सांसद रामा सिंह को आरजेडी में शामिल किए जाने को लेकर नाराज चल रहे हैं.

पटना
पटना

By

Published : Jun 24, 2020, 10:02 PM IST

पटना:राजद में रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे के बाद हड़कंप मच गया है. लालू यादव के हस्तक्षेप के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ है. इसी क्रम में बुधवार को बड़ी खबर सामने आयी है. जहां लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर राजद में रामा सिंह की इंट्री पर रोक लगा दी गई है.

लालू यादव के हस्तक्षेप के बाद मामला ठंडा
दरअसल, वैशाली के बाहुबली नेता रामा सिंह के आरजेडी में एंट्री को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने नाराज होकर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने हस्तक्षेप कर मामले में बीच का रास्ता निकालते हुए फिलहाल रामा सिंह की राजद में एंट्री पर रोक लगा दी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रामा सिंह ने रघुवंश प्रसाद सिंह को दी थी मात
बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह और रामा सिंह एक ही क्षेत्र से आते हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह साफ छवि के नेता हैं. वहीं रामा सिंह अपने क्षेत्र में बाहुबली नेता माने जाते हैं. इन्हीं सबको लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह लगातार रामा सिंह का विरोध करते रहे हैं.

आरजेडी कार्यालय

पार्टी की कार्यप्रणाली से नाराज थे रघुवंश
रघुवंश पहले भी पार्टी की कार्यप्रणाली से नाराज चल रहे थे. इस बारे में उन्होंने कई बार खुलकर अपनी बात सामने रखी थी. हालांकि उनके इस्तीफे के बारे में कहा जा रहा है कि रघुवंश पूर्व लोजपा सांसद रामा सिंह को आरजेडी में शामिल किए जाने को लेकर नाराज चल रहे हैं. फिलहाल वह कोरोना पॉजिटिव हैं और पटना के एम्स में उनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details