बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुषमा स्वराज का असामयिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति- रामविलास पासवान - ramvilas paswn tweet

67 वर्षीय सुषमा स्वराज को मंगलवार की रात अचानक दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद उन्हें फौरन दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया. जिसके कुछ देर बाद उनके निधन की खबर सामने आई.

फाइल फोटो

By

Published : Aug 7, 2019, 8:18 AM IST

Updated : Aug 7, 2019, 8:49 AM IST

पटना: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद राजनीति गलियारों में सन्नाटा पसर गया है. उनके देहांत के बाद कई नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. लोजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और सांसद चिराग पासवान ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है.

रामविलास पासवान ने जताया दुख
रामविलास पासवान ने ट्वीट के जरिए अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, 'पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के निधन का दुःखद समाचार सुनकर स्तब्ध हूं. सुषमा जी का असामयिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें और आपके परिवार को यह दुःख सहने का संबल दें.'

चिराग ने की संवेदना प्रकट
सांसद चिराग पासवान ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि बेहतरीन व्यक्तित्व की धनी, मुखर वक्ता और लाखों के लिए प्रेरणादायक अब हमारे बीच नहीं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है उनकी दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें.

दिल का दौरा उठने से हुआ निधन
बता दें कि 67 वर्षीय सुषमा स्वराज को मंगलवार की रात अचानक दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद उन्हें फौरन दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत काफी नाजुक थी. जिसके कुछ देर बाद उनके निधन की खबर सामने आई.

Last Updated : Aug 7, 2019, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details